पंजाब में पाक का नापाक खेल जारी, बीएसएफ ने पकड़ी 40 किलो हेरोइन, चीनी हथियार भी बरामद

पंजाब में पाक का नापाक खेल जारी, बीएसएफ ने पकड़ी 40 किलो हेरोइन, चीनी हथियार भी बरामद


 फिरोजपुर/गुरदासपुर/अमृतसर (पंजाब)  पकड़ी गई हेरोइन और पिस्टल के बारे में जानकारी देते हुए बीएसएफ अधिकारी। ख़बर सुनें पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है। लगातार वो अब पंजाब को अपना निशाना बना रहा है। गुरुवार को पंजाब में तीन जगहों से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने लगभग 40 किलो हेरोइन की खेप बरामद की है। अमृतसर के अटारी सेक्टर से 12 किलो हेरोइन व हथियार मिले हैं। फिरोजपुर में भी सीएसएफ ने 5 किलो पकड़ी है। बीएसएफ को हेरोइन की सबसे बड़ी खेप गुरदासपुर में मिली। यहां पाक तस्करों द्वारा भेजी गई 23 किलोग्राम हेरोइन और चीनी हथियार भी मिले। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बीएसएफ पूरी तरह से सतर्क है। विज्ञापन फिरोजपुर में पकड़ी गई पांच हेरोइन घनी धुंध का फायदा उठा भारत-पाक सीमा से सटे पंजाब के क्षेत्रों में पाक तस्करों ने हेरोइन की खेप भेजना शुरू कर दी है। शुक्रवार को फिरोजपुर सेक्टर से बीएसएफ ने पाकिस्तान से आई पांच किलो हेरोइन पकड़ी है। पिछले 10 दिनों में पंजाब से सटी भारत-पाक सीमा से बीएसएफ ने लगभग 47 किलो हेरोइन पकड़ी है। पाक तस्करों ने तस्करी के लिए नया रास्ता चुना है। फेंसिंग से आसानी से हेरोइन की खेप पर हो सके, इसके लिए अब 250 ग्राम के छोटे पैकेट भेजे हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान से आई पांच किलो हेरोइन पकड़ी है। उक्त हेरोइन के पैकेट फेंसिंग पार खेतों में पड़े थे। जिसे बीएसएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से घनी धुंध पड़ना शुरू हुई है।