जिगना। ग्राम पंचायत पठारी में सरपंच रामस्वरुप अहिरवार एव प्रभारी सचिव कुमकुम राजा परमार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के सुरक्षा के लिए बाहर से आए हुए गरीब मजदूरों को भोजन व्यवस्था के लिए आटा,दाल, चावल, आलू, तेल, मिर्ची, नमक, हल्दी, साबुन, शेम्पू, आदि दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुओं की व्यवस्था पंचायत भवन पठारी में की गई है। यह उन लोगो को हैं जो दिहाड़ी मजदूर बाहर से गांव में आये एवं अति निर्धन हैं। जिनके पास इस लॉक डाउन के दौरान मजदूरी नहीं मिली, सैनिटाइजर से गांव की नालियों में छिड़काव व, मास्क वितरित किए।
दैनिक जीवन का सामग्री देकर किया घर पर रहने का आग्रह
• NAFESHA BANO