चीना। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन ने ग्राम पंचायतों के खाते में राशि भेजकर सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद ग्राम पंचायत चीना में अभी तक ना ही ग्रामीणों को मास्क बांटे गए और ना ही दवा का छिड़काव कराया गया। इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है,कि पंचायत सरपंच अनीता राजपूत एवं सचिव मदन सिंह राजपूत लापरवाही बरत रहे हैं। उनसे कई बार ग्रामीण इस संबंध में शिकायत भी कर चुके हैं। वहींकोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में पंचायत ने कोई ध्यान नहीं दिया है। कोरोना से भयग्रस्त ग्रामीणों ने इस मामले में प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।
पंचायत ने ग्रामीणों नहीं बांटे मास्क, न किया दवा छिड़काव
• NAFESHA BANO